आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना सिंगर, एक्टर और डांस टीचर जैसी कलाओं में माहिर आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के सुपरहिट सितारे हैं। आयुष्मान दिल्ली से हैं और हमेशा से अभिनेता ही बनना चाहते थे। आयुष्मान की इस बात पर उनकी गर्लफ्रेंड भी हंस दिया करती थी। आज वह एक सफल अभिनेता हैं। आयुष्मान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अंधाधुंध' और 'बधाई हो' को लेकर सुर्खियों में है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम लाए हैं आयुष्मान खुराना से जुड़ीं कुछ अनसुनी बातें... आयुष्मान खुराना का जन्म 14 सितंबर 1984 को चंडीगढ़ में हुआ था। उनके पिता पी खुराना प्रसिद्ध ज्योतिषी हैं और उनकी मां एक घरेलू महिला हैं। उनके एक भाई भी हैं, जिनका नाम अपारशक्ति खुराना है। आयुष्मान का परिवार आज भी चंडीगढ़ में ही रहता है। उन्होंने स्कूली शिक्षा सेंट जांस स्कूल, चंडीगढ़ से की है। जबकि आगे की पढ़ाई उन्होंने चंडीगढ़ में ही डीएवी कॉलेज और स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज से की है। आयुष्मान खुराना के करियर की शुरुआत रियलिटी शो से हुई थी। उन्होंने 'रोडीज-2' में हिस्सा लिया और इसके विजेता भी रहे। उनका पहला जॉब रे...