मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत बॉलीवुड में बोल्ड और इंटीमेट दृश्यों का दौर शुरू करने वाली अभिनेत्री मल्लिका शेरावत अपनी इसी अदा से फैंस के बीच छा गईं थीं। बतौर लीड अभिनेत्री मल्लिका ने साल 2003 में आई फिल्म 'ख्वाहिश' से अपना डेब्यू किया था और अपनी बोल्डनेस से बॉलीवुड में सनसनी मचा दी थी। उन्होंने हिंदी के अलावा इंग्लिश और चाइनीज फिल्मों में भी काम किया है।घर से बगावत कर बॉलीवुड और हॉलीवुड तक पहुंचने का उनका सफर काफी दिलचस्प रहा है। हिसार के एक छोटे से गांव में 24 अक्टूबर 1976 को जन्मीं मल्लिका का असली नाम रीमा लांबा है। उम्र गलत बताने को लेकर वह हमेशा सुर्खियों में रही हैं। मल्लिका ने प्रारंभिक पढ़ाई डीपीएस, दिल्ली से की और मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में डिग्री प्राप्त की। पढ़ाई पूरी करने के बाद मल्लिका एक एयर होस्टेस बन गईं। यहीं उनकी मुलाकात पायलट करण सिंह गिल से हुई, दोनों ने प्यार के बाद शादी कर ली, लेकिन मल्लिका के ऊंचे ख्वाब के आगे ये शादी टिक ना पाई और दोनों ने तलाक ले लिया। फिल्मों में काम करने के लिए मल्लिका हरियाणा छोड़कर मुंबई आ गईं। अफवाह ...