महेश भट्ट

महेश भट्ट बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्देशक, निर्माता और स्क्रिप्टराइटर हैं। उन्होंने बॉलीवुड को अर्थ, सारांश, जानम, नाम, 'सड़क', 'आशिकी', 'जख्म', 'हम हैं राही प्यार के' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। भट्ट कैंप की फिल्में हमेशा से ही सेंसेटिव रही हैं और उनकी फिल्मों के गाने सुपरहिट होते हैं।भट्ट हमेशा नए टैलेंट को बढ़ावा देते हैं। कन्ट्रोवर्सी, ड्रामा और सस्पेंस भट्ट की फिल्मों के साथ-साथ उनकी लाइफ का भी अहम हिस्सा है। महेश भट्ट के जन्मदिन पर हम हम लाए हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें... महेश का जन्म 20 सितम्बर 1948 को बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था। उनके पिता का नाम नानाभाई भट्ट और मां का नाम शिरीन मोहम्मद अली है। भट्ट के पिता गुजराती ब्राह्मण थे और उनकी मां गुजराती शिया मुस्लिम थीं। उनकी स्कूली पढ़ाई डॉन बोस्को हाई स्कूल, माटुंगा से हुई थी। स्कूल के दौरान ही उन्होंने पैसा कमाने के लिए समर जॉब्स शुरू कर दी थी। कंट्रोवर्सी किंग कहे जाने वाले महेश भट्ट के मां-बाप की कभी शादी ही नहीं हुई थी। इसका असर उनकी जिंदगी पर भी हुआ। पढ़ाई पूरी...