रवीना टंडन

रवीना टंडन मस्त मस्त गर्ल नाम से मशहूर रवीना टंडन सफल अभिनेत्री होने के साथ-साथ मॉडल और प्रोड्यूसर भी हैं। रवीना को बॉलीवुड में 27 साल हो चुके हैं। इतने सालों के बाद भी रवीना का चार्म आज भी लोगों के जेहन में उतना ही ताजा है जितना कि पहले था। रवीना को उनकी ऑफ बीट फिल्म 'दमन' के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका ह रवीना का जन्म 26 अक्टूबर 1974 को मशहूर फिल्ममेकर रवि टंडन के घर हुआ था। उनके पापा रवि और मम्मी वीना का नाम मिलाकर रवीना नाम रखा गया था। रवीना ने मुंबई के जुहू स्थित जमनाबाई पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की, उसके बाद मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन के दौरान ही फिल्में ऑफर होने लगी जिसकी वजह से रवीना ने सेकेंड ईयर में ही पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। रवीना ने फिल्म 'पत्थर के फूल' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की, उस साल रवीना को फिल्मफेयर न्यू फेस का अवार्ड भी मिला। टिप-टिप बरसा पानी', 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त', अंखियों से गोली मारे, जैसे गानों पर उनका डांस काफी मशहूर हुआ, जो आज भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं। रवीना ट...