अनिल कुंबले

अनिल कुंबले कुंबले को उन खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है, जो कभी हार नहीं मानते। कुंबले की गेंदबाजी का जलवा पूरी दुनिया ने देखा है। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदलौत टीम इंडिया ने बड़ी टीमों को शिकस्त दी। जंबो के नाम से मशहूर कुंबले ने टेस्ट में 619 तथा वन-डे में 337 विकेट लिए हैं। टीम इंडिया की ओर से यह टेस्ट और वन-डे में रिकॉर्ड है। आज अनिल कुंबले के जन्मदिन पर हम लाए हैं कुछ रोचक जानकारियां.. अनिल कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को बंगलौर, कर्नाटक में हुआ था। इनके पिता का नाम कृष्णा स्वामी और माता का नाम सरोजा हैं। उनका सरनेम ‘कुंबले’ उनके परिवार वालों ने कुंबला नाम के उनके पैतृक गांव के नाम पर रखा। उनकी लंबाई के कारण उन्हें जंबो नाम भी मिला है अनिल कुंबले इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकन जब क्रिकेट में आ गए तो उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। नेशनल कॉलेज बसावनागुडी से प्री यूनिवर्सिटी करने के बाद कुंबले ने 1992 में राष्ट्रीय विद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। अनिल कुंबले ने 25 अप्रैल 1990 को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल वनडे म...