जे. पी. दत्ता

जे. पी. दत्ता को बेहतरीन सफल निर्माता-निर्देशक माना जाता है। अब तक उन्होंने कुल 9 फिल्मों का निर्देशन किया है। इनमें 'गुलामी', 'यतीम', 'बंटवारा', 'हथियार', 'क्षत्रिय', 'बॉर्डर, 'रिफ्यूजी', 'एलओसी कारगिल', 'उमराव जान', 'पलटन' जैसी भव्य फिल्में शामिल है। उनकी फिल्म ब्लॉक बस्टर फिल्म बार्डर सुपर- डूपर हिट रही थी जिसे आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। आज जेपी के जन्मदिन पर हम लाए हैं उनसे जुड़ीं कुछ जानकारियां... जेपी दत्ता का पूरा नाम ज्योति प्रकाश दत्ता है। उनका जन्म 3 अक्टूबर 1949 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 1976 में अपनी पहली फिल्म सरहद से की थी। हालांकि ये फिल्म कभी बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई। बताया जाता है कि देव आनंद की इस फिल्म में भी देशभक्ति की ही कहानी थी। जेपी दत्ता को फिल्म मेंकिंग और राइटिंग विरासत में मिली है। उनके पिता ओपी दत्ता भी फिल्म डायरेक्टर- राइटर रहे हैं। उन्होंने जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी तकरीबन सभी फिल्मों का लेखन किया ह...