प्रभास राजू उप्पलापति

प्रभास फिल्म 'बाहुबली' से मशहूर हुए अभिनेता प्रभास का हर अंदाज़ ही निराला है। प्रभास को खासकर तेलुगु सिनेमा के लिए जाना जाता है। उन्होंने साल 2002 में तेलुगु फिल्म ईश्वर से डेब्यू किया था। इसके बाद वह लगातार तमिल और तेलुगु फिल्मों में ही काम करते रहे। पर जब वह बाहुबली बन कर आए तो सब बदल गया, वो सबके दिल-दिमाग में छा गए। इस फिल्म ने प्रभास की फैन फॉलोइंग को आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया. 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई में जन्मे प्रभास का असली नाम प्रभास राजू उप्पलापति है। प्रभास का निकनेम 'डार्लिंग' और 'यंग रेबेल स्टार' है। उनके पिता प्रोड्यूसर सूर्यनारायण राजू हैं जबकि मां का नाम शिव कुमारी है। प्रभास की स्कूली पढ़ाई भीमावरम के डीएनआर स्कूल से हुई। उन्होंने हैदराबाद के श्रीचैतन्य कॉलेज से बीटेक की डिग्री ली है। प्रभास कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे। वह अपना करियर होटल इंडस्ट्री में बनाना चाहते थे इसी वजह से प्रभास को खाना बनाने का बेहद शौक है। वे 'राघवेंद्र', 'वर्षम', 'चक्रम', 'योगी', 'एक निरंजन', 'रेबे...