लकी अली

लकी अली जादुई आवाज और नशीली आंखों वाले मशहूर सिंगर लकी अली बहुमुखी प्रतिभा के धनी रहे हैं। वह न सिर्फ एक सिंगर हैं बल्कि राइटर, कंपोजर और एक्टर भी हैं। उनका करियर भले ही पिता महमूद जितना बड़ा ना रहा हो, मगर उन्होंने छोटे से करियर में लोगों का दिल जीत लिया।उनके गाए हुए कई गाने सुपरहिट रहे और आज भी लोगों की जुबां पर हैं। उन्होंने अपनी एलबम 'सुनो' से भारतीय संगीत इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री की थी। उनके जन्मदिन पर हम लाए हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.. लकी अली का असली नाम मकसूद महमूद अली है। उनका जन्म 19 सितंबर 1958 को हुआ था। उनके पिता सुपरस्टार कॉमेडियन और फिल्ममेकर महमूद हैं। उनके 8 बच्चों में से लकी दूसरे नम्बर के बच्चे हैं। उन्हें बचपन में इन्हें पढ़ने के लिए ढाई साल की उम्र में ही बोर्डिंग स्कूल में डाल दिया। उस समय लकी अली अपने परिवार के अधिकतर लोगों को नहीं जानते थे। वे जब घर आए तो उन्होंने अपने पापा को भी नहीं पहचाना। वे लगभग 11 सालों तक बोर्डिंग स्कूल में रहे। वो अपने स्कूल के समय स्कूल बॉक्सिंग टीम का हिस्सा थे। लकी अली ने बिशप्स कॉटन ब्वॉयज स्कूल, बंगल...