सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर

सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने पिछले छह दशकों से भी ज्यादा समय से अपनी मधुर आवाज से लोगों के दिलों पर राज किया है। अपनी दैवीय आवाज की बदौलत लता भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका बनीं, उनका जीवन उपलब्धियों से भरा पड़ा है। उन्होंने बीस से ज्यादा भाषाओं में गाने गाये हैं। बेहद मीठी आवाज में गाने वाली लता ने कई बार अपने और अन्य गायकों के अधिकारों के लिए विरोध के कड़े सुर भी लगाए। आज लता मंगेशकर के जन्मदिन पर हम लाए हैं उनसे जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां... लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर के मराठी परिवार में पंडित दीनदयाल मंगेशकर के घर हुआ। इनके पिता रंगमंच के कलाकार और गायक थे। इसलिए संगीत इन्हें विरासत में मिला। लता का पहला नाम 'हेमा हरिदकर' था। लता ने पांच साल की उम्र से ही अपने पिता से संगीत सीखना शुरू कर दिया था और उसी उम्र में पहली बार नाटक में भी अभिनय किया। पिता की असमय मौत के बाद 14 वर्ष की उम्र में लता फिल्मों में हीरो या हीरोइन की बहन का रोल अदा किया करती थीं पर साथ ही उन्होंने संगीत की शिक्षा भी जारी रखी। लता सिर्फ एक दिन के लिए स्कूल ...