Posts

Showing posts with the label परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा

Image
परिणीति चोपड़ा फिल्म 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' से डेब्यू करने वाली परिणीति चोपड़ा अपने चुलबुले अंदाज को लेकर अक्‍सर लाइमलाइट में रहती हैं। अपनी पहली ही फिल्म से उन्हें पहचान मिली और बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी। फिर आई परिणीति चोपड़ा की फिल्म इश्कजादे। अर्जुन कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री कमाल की थी। उन्‍होंने इस फिल्म से ये साबित कर दिया कि उनके अंदर वो हुनर और जुनून है, जिससे एक मुकाम हासिल किया जा सकता है। परिणीति का जन्‍म 22 अक्टूबर 1988 को अंबाला में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता पवन चोपड़ा एक बिजनेसमैन हैं। मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा उनकी चचेरी बहन हैं।  परिणीति ने अंबाला के ही जीसस एंड मैरी कान्‍वेंट से पढ़ाई की। पढा़ई में परिणीति हमेशा से ही काफी धुरंधर रही हैं। वो एक इन्‍वेस्‍टमेंट बैंकर बनना चाहती थीं। परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्‍कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स किया। पढ़ाई के दौरान वो नए छात्रों की ओरिएंटेशन क्‍लासेज भी लिया करती थीं, उन्‍होंने मैनचेस्‍टर फुटबॉल क्‍लब के कैटिरंग डिपार्टमेंट के टीम लीडर के तौर पर ...